Photo Ka Size Kaise Kam Kare ऑनलाइन ?

            Photo Ka Size Kaise Kam Kare Online ?

Photo Resize केसे करे. Resize Your Image in Kb.

           Hello दोस्तो आजकल की Technology मे सभी Work Online हो गया है .इसलिये हम को कोई भी Office या किसी जगह पे जाने की जरुरत नहीं पडती.जेसे के हमको कोई Online Form,Student Addmission,Scholarship Form,Pancard के लिये Online Apply करना हो वो सब हम आज के दोर मे हम घर बेठे Apply कर सकते है.जब हम कोई भी Form के लिये Apply करते है तब हमको हमारा Resize Photo And Signature करने की जरुरत पडती है. कोई कोई Online Form मे Mb वाले Photo को Uplode करते है तो वो Photo हमको दिखाय नहीं देती.तब हमको Form के Requirement के हिसाब से Photo को Kb मे Convert करना पडता है.तो इस परेशानी को Solve करने के लिये मे आप को Photo की Kb Kaise Kam Kare,Resize Your Image,Photo MB to Convert Kb, Photo Mb to Kb Conversion,Convert 1 Mb Photo to Kb वो करने का आसन तरीका बताऊंगा.

Photo Ka Size Kaise Kam Kare ऑनलाइन
Photo Ka Size Kaise Kam Kare ऑनलाइन

                                        Photo ko Mb se kb me kaise convert kare उस के लिये मे आप को निचे 3 तरीके के बारे मे बताने जा रहा हु.

Compress Now

               
                          Compress Now मे जब आप कोई फोटो की MB कम करनी हो तो आप को पहले Upload वाले Option पे जाके कोई भी Photo को Select कर लो.अब Photo को Select करने के बाद Compress वाले Option पे जा के Click करे.ऐ करने के बाद आप के सामने Compress Result के Box मे आप को Kb वाला Photo दिखाय देगा.अगर आप को उस Compress Result वाले Photo की Kb कम या ज्यादा करनी हो तो आप को उपर Compression level पे जाकर Percentage को कम या ज्यादा करके आप जब Compress पे click करोगे तो आप को Kb मे कुछ Changes का बदलाव दिखाय देखा.अब आप को उस Photo को Download करना हो तो Compress Result के निचे Download का Option दिखाय देगा उस पे Click करोगे तो आप का उस Photo Download हो जायेगा.

Resize Your Image

           
                                                          Resize Your Image मे जब कोई Photo ki Size आप को Kb मे करनी हो तो आप उसमे कर सकते हो. इस के लिये आप को पहले Photo Uplode करने के लिये Choose File वाले Option पे जाके Photo को Uplode कर लेना है.अब आप Zoom in or Zoom Out करके अपने photo को set करले ऐ करने के बाद आप Resize वाले Option पे Click करे अब आप के सामने Right Side मे Photo की साथ Kb ओर Size दिखेगी. उस मे आप को Photo की Size kb मे Perfect लगे तो आप को उस Photo को Save कर सकते हो.

ResizeFile.Com


      

                       इस मे आप को अपने photo को kb मे Convert करने के लिये आप को पहले Kb वाले Option पे जाना है. उस Option पे जाने के बाद आप के सामने Resize Image By Kb लिखा हुवा Interface Display पर Show होगा.अब आप को Browser Image पर जा के Click करना उस मे आप अपनी Photo सिलेक्ट कर सकते हो.अब आप अपनी photo को Customize करके Setting कर लो ऐ हो जाने के बाद आप Croll Down करके निचे आये अब आप को Target image Size दिखेगा. उसमे आप को Photo की जो kb चाहिये वो Type कर सकते हो.उस के बाद आप Save & Download Image वाले Option पे Click करे.ऐ करते ही आप की Photo kb मे Convert हो जायेगी.अब आप Save Image वाले Option पे जाके अपनी Photo को Save कर लेना है.अपनी photo Convert हो के Reddy हो गयी है. तो दोस्तों इस पोस्ट के बारे मे आप को कोई Question हो तो आप मुझे Comment कर सकते हो आप को Replay जरुर करुगा.

 

 

  

Pincode kaise pata kare ?

             Pincode  kaise pata kare.?  

 Pincode Kya Hota Hai.

Hellow दोस्तो आजकल देश मे ज्यादातर टेक्नोलॉजी का Use बढ़ने लगा है. टेक्नोलॉजी के साथ साथ हमारे देश मे नयी नयी तकनीक बढ गई. जेसे की आधार कार्ड , QR Code , State Code , Pincode ,Vehicale Code आदि नई टेक्नोलॉजी Use होने लगी है. मान लो आप कोई भी आदमी कहा का है. उस को पता करने के लिये उसका आधार कार्ड नम्बर डालते ही उसकी सारी डिटेल्स Show हो जाती है.वो कहा का है किस State का है वो सारी इनफार्मेशन आ जाती है. उसी तरह Auto Vehical मे भी Vehicle की नम्बर प्लेट होती है. उस नम्बर प्लेट State का Code Distric का नम्बर ओर बाद मे Alphabetic नम्बर होता है. उसके बाद 4 Digit का नम्बर होता है. उसको जब हम सर्च करते है तो उस Vehicle का Owner (मालिक) कोन है. उसका पार्शिंग कहा पे किया है. वो सारी जानकारी Show होती है.

Pincode  kaise pata kare.
Pincode  kaise pata kare

                                                ऐसे ही Pincode ऐ एक ऐसा नम्बर है जिस के जरिये आप किसी भी State के गाव के नाम उस का Distric के बारे मे जान सकते हो. दोस्तो हर एक गाव को Pincode के साथ जुडा रहता है.

                   Pincode से हमको पोस्ट भेजने मे आसानी हो जाती है. जब हम पोस्ट लिखते हे तो उसके उपर हम हमारी पोस्ट जहा भेजना है उसका Address लिखते उस Address के साथ हम Pincode भी लिखते है. वो Pincode लिखते ही हमारी पोस्ट Currect Location पर पहुच जाती है. Pincode से हमारा काम बहुत आसान हो जाता है. Pincode ऐ किसी एक गाव को नहीं देते. उस के नजदीक के गाव को भी एक ही Pincode के साथ Connect करते है.

 Pincode Search Kase kare

किसी भी गाव का Pincode Search करने के लिये आप पहले Computer मे जाये ओर Google Brouser ओपन करे. Open हो जाने के बाद उपर टाइप करे www.PincodeSearch.in ऐ टाइप करने के बाद Enter Press करे ऐ करते ही आपके सामने Pincode Search का एक Interface Open हो जायेगा. Interface Open हो जाने के बाद ऐसे 5 Option दिखाय देगे जेसे की

Home

Post Office Search

Pincode Search

Post Office List

Pincode List

उसमे से आप पहले Home पे Click करोगे तो आपको Pincode Search/Post Office Search Option Show होगा. उस मे पहले आप को State मे अपना State कोन सा है वो Choose कर ले ऐ करने के बाद आप अपना Distric कोन सा लगता है वो Choose कर ले उस के बाद आप अपना गाव का जो पहला आर्टिकल आता है. उसको Choose कर ले ओर उस के बाद आप निचे Post Office Name मे जायोगे तो आप के Article के हिसाब से कई गाव के नाम Show हो जायेगे. उस मे से आप अपने गाव का नाम Choose कर ले ओर Search पे जा के Click करे. ऐ करते ही आप के Screen पे आप के गाव का नाम,Distric,Pincode,State Post Office जेसी कई Information दिखाय देगी.

Post Office Search

इस Option मे आप को Location डालना है. Location डालोगे तो आपको उसकी Post Office Name दिखाय देगी.

Pincode Search

इस Option मे Click करोगे तो आप को Pincode Enter का Option दिखेगा. उसमे आपको अपना Pincode डालना है ओर बाद मे आप को Search करना है ऐ करते ही आप को उस Pincode की सारी जानकारी Show हो जायेगी.

Post Office List

इस Option पे जाओगे तो आप को सभी State की List दिखेगी उसमे आप को अपना State Select करना है. वो Select करोगे तो आपको उस State की सारी Distric दिखाय देगी. उसमे आप अपनी Distric Select करले और अब आप के सामने आर्टिकल के हिसाब से Option दिखया देगा तो उसमे आप अपने गाव का पहला आर्टिकल सिलेक्ट करले ऐ करते ही कई सारे नाम Show हो जायेगा. उसमे आप अपने गाव का नाम सिलेक्ट कर ले. आप जब उस नाम पर सिलेक्ट करोगे तो आप के सामने सारी इनफार्मेशन Show हो जायेगी. जेसी की State,Distric,Pincode Post Office. 

Pincode List

इस Option मे आप Click करोगे तो आप को सारी State Show हो जायेगी. उसमे आप को अपना State Select करना है. उसके बाद Distric सिलेक्ट करना है Distric सिलेक्ट करने के बाद आप के आर्टिकल के हिसाब से आप को अपने गाव का नाम Select करना है. उस के बाद आप को कई Pincode की लिस्ट Show हो जायेगी उसमे से आपको अपना Pincode सिलेक्ट है. उस पे आप जब Click करोगे तो आप को सारी इनफार्मेशन Show हो जायेगी. जेसी की State,Distric,Pincode Post Office. 

       दोस्तो आप को मेरी पोस्ट अच्छी लगे तो आप अपने friends को शेयर जरुर करे.